Chhattisgarh Election 2023: साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। अभी फिलहाल पांच राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों इन सभी राज्यों में अपनी विजय का परचम लहराने की कवायद में लगे हुए हैं।
राज्यों में बड़े-बड़े नेताओं का दौरा जारी है। कांग्रेस का दावा है कि पांच राज्यों में बीजेपी को बुरी तरफ विफलता मिलेगी। बीजेपी अपनी हार से भयभीत है। वही बीजेपी का दावा है कि जनता ने कांग्रेस को नकारा दिया है मोदी की विकास नीतियों का लाभ सभी को मिला है। हम सभी राज्यों में अपनी विजय का परचम लहराएंगे। वही अब इसी कड़ी में चुनाव के प्रचार-प्रसार हेतु यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
छत्तीसगढ़ से गरजे योगी:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा, राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा, कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा और कवर्धा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार अपना एजेंडा चलाती है। कांग्रेस लव जिहाद के आरोपियों को संरक्षण देती है। कांग्रेस ने अपने एजेंडे के तहत राम नवमी पर राम भक्तो पर लाठीचार्ज किया।
उन्होंने आगे कहा- यह सरकार हिन्दुओं को पर्व शांतिपूर्ण ढंग से नहीं मनाने देती है। लेकिन एक वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण देती है। उनका समर्थन करती है। कांग्रेस सरकार के एक सहकर्मी ने बिहार में चारा घोटाला किया। वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गोबर घोटाला कर जनता को ठगा। कांग्रेस की सरकार जहाँ आती है वहां धर्मांतरण की मामलों में इजाफा होता है। कांग्रेस के लोग पहले कहते थे मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन अब मंदिर भी बन गया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी 22 जनवरी को हो रही है।