Haryana Lok Sabha Election: विपक्ष एकता के बलबूते मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाना चाहता है। आज ठबंधन I.N.D.I.A अलायंस की समन्वय समिति पहली बैठक एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर होगी। वही इस बीच वरिष्ठी कांग्रेसी नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक ऐसा बयान दिया है जो विपक्ष एकता पर ही सवाल खड़े कर रहा है।
असल में वरिष्ठी कांग्रेसी नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- हम हरियाणा में अपने दम पर चुनाव जीतने का सामर्थ्य रखते हैं। हम अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
पत्रकारों ने जब हुड्डा से सवाल किया कि अन्य गठबंधन दलों के साथ आप चुनाव में ताल ठोकेंगे तो वह बोले 2024 का राज्य विधानसभा कांग्रेस अपने बलबूते जीत सकती हैं। हम स्वयं चुनाव जीतने में सक्षम हैं।
बता दें अभी हरियाणा में बीजेपी के सरकार हैं। बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की 10 में से 10 सींटों पर जीत दर्ज की थी। वही अब कांग्रेस का दावा है हम लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे।