img

How To Chat With Unblocked Number: WhatsApp आज के समय का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। युवा, बच्चे,बूढ़े सभी WhatsApp का उपयोग अपनी जरुरत के मुताबिक करते हैं। किसी के लिए WhatsApp ऑफिस के काम को आसान बनाता है। तो कोई WhatsApp का उपयोग अपनी पर्सनल चैट के लिए करता है। लेकिन कई बार WhatsApp पर जब लोगों का उनके दोस्त या गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा हो जाता है। तो WhatsApp पर लोग अपने साथी को कई दफा ब्लॉग कर देते हैं। जब कोई अपने साथी को WhatsApp पर ब्लॉग करता है तो उसके मन में यही ख्याल आता है कि आखिर क्या किया जाए कि हम अपने आप अपने को WhatsApp पर अनब्लॉक कर लें। वही आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप स्वयं को WhatsApp मैसेंजर पर स्वयं अनब्लॉग कर सकते हैं। 

जानें कैसे WhatsApp पर स्वयं को करें अनब्लॉग –

अगर आपको किसी ने ब्लॉग कर दिया है और आप चाहते हैं कि आप उसे मैसेज कर पाए। तो आपको सबसे पहले अपने आप को अनब्लॉग करना होगा। WhatsApp से स्वयं को अनब्लॉग करने के लिए आपको अपना WhatsApp डिलीट करना होगा। इसके बाद आपका बैकअप उड़ जाएगा। फिर आप अपने साथी को मैसेज करेंगे तो आपकी बात उस तक आसानी से पहुंच जाएगी। 

कैसे करें अकाउंट डिलीट –

आप खुद को अनब्लॉग करने के लिए WhatsApp को खोलेंगे। फिर सेटिंग में जाएंगे। सेंटिंग में जाने के बाद आपको अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन खुलकर आएगा। इसमें आपको अपने देश का कोड सेलेक्ट करके अपना नम्बर दर्ज करना होगा और फिर डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करके अपना अकाउंट डिलीट करना होगा। 

अब जब आपका WhatsApp अकाउंट डिलीट हो जाए। तो आपको पुनः अपना WhatsApp खोलना होगा और अपना नया WhatsApp क्रिएट करना होगा। जैसे ही आप नया WhatsApp अकाउंट बनाएंगे। आप उस व्यक्ति के WhatsApp से अनब्लॉग हो जाएंगे और अपने साथी को मैसेज भेज पाएंगे।