Madhya Pradesh Election: मध्य्प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वादों की बौछार जारी है। कांग्रेस जनता को लुभाने और सत्ता में आने के लिए खूब बड़े-बड़े वादे कर रही है। तो बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए जनता को अपनी योजनाओं से लुभाने की कोशिश में लगी है। वही अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए बड़ी घोषणा की है।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए युवाओं से अपील की है कि वह एमपी में पुनः बीजेपी का समर्थन करें। यदि बीजेपी एमपी में सत्ता में आती है तो हम 12 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रूपये देंगे। इसके साथ ही गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उनको बीजेपी सरकार की तरफ से स्कूटी दी जाएगी।
बता दें शिवराज सिंह ने पहले महिलाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। अब तक इस योजना की 4 किस्तें महिलाओं के खाते में भेजी जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और महिलाओं के चेहरे पर प्रसन्नता लाना है।