Mobile Ban In Temple: आस्था के नाम पर आज आडम्बर मचा है। लोग ईश्वर का ध्यान कम और सोशल मीडिया का ध्यान अधिक करते हैं। मंदिर परिसर में बड़े-बड़े शब्दों में फोटो लेना मना है अंकित होने के बाद भी लोग भगवान की तस्वीरें निकालने से नहीं चुकते। वही अब यूपी के एक प्रसिद्ध मंदिर में मोबाइल फोन ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाने की योजना बनाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि मंदिर में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का ट्रायल शुरू हो गया है। श्रद्धालु मंदिर में अब तभी प्रवेश कर पाएंगे जब वह अपने फोन को पाउच में पैक कर लेंगे।
जानें किस मंदिर में बैन होगा मोबाइल:
यूपी के मथुरा के वृन्दावन में स्थिति भगवन कृष्ण के बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडे कहते हैं मंदिर परिसर में फोटो लेना मना है। लेकिन कुछ हठी लोग आज्ञा का पालन नहीं करते, वह मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करते हैं। भगवान की तस्वीर निकालते हैं और अपनी रील बनाते हैं। उनके इस व्यवहार से अन्य श्रद्धालुओं को समस्या होती है लोगों शांत मन से बांकेबिहारी जी के दर्शन नहीं कर पाते। इसलिए अब मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की बात की गई है।
मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेना जाना प्रतिबंधित होने से हुड़दंग कम होगा और शांति से श्रद्धालु बाकेबिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा- ट्रायल शुरू हो गया है। अभी से ही श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व पाउच दिए जा रहे हैं। श्रद्धालु पाउच में अपना फोन रख कर अपने आप अपना मोबाइल सुरक्षित रखेंगे। ट्रायल का सीधा अर्थ है आगामी समय में मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित करना और रील बनाने वाले उड़दंगियो पर रोक लगाना है।
क्यों श्रद्धालु जाते हैं बाकेबिहारी:
बांकेबिहारी मंदिर मथुरा के वृंदावन में स्थिति है। मंदिर में साल के सभी महीनों में भीड़ रहती है। मान्यता है कि अगर कोई श्रद्धालु एक बार बाकेबिहारी जी के सच्चे मन से दर्शन कर लेता है। तो बाकेबिहारी जी अपने भक्त के सभी दुःख हर लेते हैं ओर व्यक्ति को श्री कृष्णा का साथ प्राप्त होता है। धर्म गुरुओं के मुताबिक जिसका दिल बांकेबिहारी से लग जाता है वह व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है और उसके जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है।