img

Raja Bhaiya Bhanvi Singh Divorce: कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने दबदबे के लिए जाने जाते हैं। जनता उनको कुंडा का किंग कहती है। कुंडा में राजा भैया को हराना किसी दल के लिए आसान नहीं है। लेकिब बीते कई दिनों से राजा भैया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में है। राजा भैया जिनको कुंडा का किंग कहा जाता है वह दिल्ली के साकेत कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। क्योंकि कोर्ट में राजा भैया और उनकी पत्नी के तलाक का मामला चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ राजा भैया अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं। लेकिन उनकी पत्नी उनको तलाक देने को तैयार ही नहीं हैं। 

क्या कहतीं हैं तलाक पर राजा भैया की पत्नी –

राजा भैया की धर्म पत्नी का नाम भानवी सिंह है। भावनी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- मैं कोर्ट में साफ़ कह चुकी हूँ कि मैं उनको तलाक नहीं दूंगी। मेरे परिवार का भविष्य उज्जवल है। मैं उनको कभी छोड़ना नहीं चाहती और न छोडूंगी। मेरी तरफ से जो चीजें हैं वह मैं साफ़ कर चुकी हूँ। हमारा तलाक होना संभव नहीं है। क्योंकि मैं उनको तलाक देना ही नहीं चाहती हूँ।  

जानें कौन हैं राजा भैया की पत्नी –

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह बस्ती जिले में 10 जुलाई 1974 में जन्मी। उनके पिता का नाम रवि प्रताप सिंह है। भानवी ने अपनी शुरुआती शिक्षा बस्ती से और बाद की पढ़ाई लखनऊ से पूरी की। भानवी और राजा भैया का विवाह 1995 में हुआ। दोनों के चार बच्चे हैं। जिनके नाम बृजराज सिंह, शिवराज सिंह, राघवी सिंह और बृजेश्वरी सिंह है।