img

Rajasthan Elections 2023: गहलोत अहंकारी नहीं सुनते हमारी: कांग्रेस विधायक

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जनता ही नहीं उनके विधायक भी नाराज हैं। अभी तक सचिन और गहलोत के बीच कलह कांग्रेस के लिए काल बनी थी कि अब कांग्रेस के कोटा जिले की सांगोद सीट से विधायक भरत सिंह ने अशोक गहलोत का खुलकर विरोध किया है। 

कोटा जिले की सांगोद सीट से विधायक भरत सिंह ने गहलोत पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्ट मंत्री को बचा रहे हैं। उनको मेरी सलाह समझ नहीं आ रही। वह मुझे सुनना ही नहीं चाहते। विधायक ने गहलोत के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गुस्से में अपना सिर भी मुंडवाया है और गहलोत को अहंकारी बताया। 

उन्होंने कहा -गहलोत जी अपनी योजनाओं को आय दिन गिनवाते हैं। वह कहते हैं मैंने यह किया वह किया। आप मांगते-मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। मैंने बारां के खान की झोपड़िया गांव को कोटा में मांगा था जो मुझे नहीं। वह जो बोलते हैं उनकी भाषा में अहंकार दिखता है। मैंने उनसे जो माँगा वह एकदम सही था।