Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या आय दिन अपने अतरंगी बयानों को लेकर विवाद में घिरे रहते हैं। कभी स्वामी प्रसाद को राम से समस्या होती है तो कभी रामायण से। कभी वह हिन्दू की आलोचना करते हैं तो कभी सनातन का विरोध। वही अब उन्होंने साधू- संतो की तुलना पिशाच और आतंकवादियों से कर दी है। उत्तर प्रदेश बहराइच में एक सभा को सम्बोधित करते हुए वह बोले बाबा के राज में बाबाओं की लॉटरी लग गई है उनकी बल्ले-बल्ले हैं। साधू संत आज पिशाच और आतंकवादी का भेष धारण किये हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयाना ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और बीजेपी नेता उनपर भड़क उठे हैं।
क्यों दिया स्वामी प्रसाद मौर्या ने बयाना :
बीते दिनों में जगदगुरु परमहंस आचार्य का एक बयाना सुर्खियों में आया था। जिसमें वह कह रहे थे जो स्वामी प्रसाद मौर्या का सर काट कर लाएगा वह उसे 25 करोड़ का इनाम देंगे। उनके बयाना पर बीते दिन प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने बयाना दिया और उनको इंगित करते हुए कहा है कि बाबा के राज में अपराधी छुट्टा घूम रहे हैं। साधू संत मौज काट रहे हैं। बाबाओं की आज बल्लेबल्ले है। अपराधियों के हौसले बुलंद है क्योंकि उन्होंने साधू-संत का भेष धारण कर रखा है।
उन्होंने आगे कहा- संत के भेष में घूम रहे पिशाच और आतंकियों को कोई हाथ नहीं लगा सकता। एक संत ने मुझे मारने के लिए 25 करोड़ की योजना बनाई है। बता दें जगदगुरु परमहंस आचार्य स्वयं को कट्टर हिन्दू बताते हैं। आय दिन वह सनातन के धर्म को लेकर बयाना देते रहते हैं। वही बीते दिन उन्होंने सनातन धर्म’ के खिलाफ डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा विवादित टिप्पणी दिए जाने पर बयाना दिया था और उनका (स्टालिन) सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।