Tamil Nadu Rain Continue: देश ठंड से कांप रहा है और तमिलनाडु में बारिश ने तांडव मचा रखा है। बीते दो दिनों में तमिलनाडु में मुश्लाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। झील-नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग भयभीत हैं कि सर्दी में उनको बाढ़ की मार ने झेलनी पड़ जाए।
कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी राज्य की स्थिति बेहद खराब है। मौसम विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NDRF और SDRF के 250 जवानों को जिलों में तैनात किया गया है। 7500 लोगों में बारिश की तबाही से परेशान होकर अपना घर छोड़ दिया और सरकार द्वारा बनाए गए राहत शिविर में शरण ली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार तक तमिलनाडु में बारिश का तांडव जारी रहेगा।
उड़ानें हुई रद्द:
तमिलनाडु में बारिश के चलते मौसम विभाग ने सर्तक रहने की एडवाइजरी जारी की है। 7500 लोगों ने सरकारी राहत शिविर में शरण ली है। बचाव कार्य लगातार जारी है। वही सोमवार को तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर कम से कम 8 उड़ानें रद्द कर दी गईं। ट्रेन की यात्रा भी फसी हुई है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ है तो कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। थूथुकुडी जिले में रेलवे स्टेशनों पर 800 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। अभी कोई संभावना नहीं है कि स्थिति में सुधार होगा।
क्या है स्थिति:
बता दें मूसलाधार बारिश से प्रभावित तमिलनाडु के चार दक्षिणी जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 7,434 लोगों को जिलों में स्थापित 84 राहत केंद्रों में लाकर रखा गया है। तूतीकोरिन हवाईअड्डे पर आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि थूथुकुडी जिले में 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं।