अपनी तेज रफ़्तार के लिए जानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना यूपी के मेरठ की है। हादसा थाना कंकरखेड़ा के कासमपुर रेलवे फाटक पर हुआ।वन्दे भारत ट्रेन आने वाली थी फाटक बंद था। लेकिन परिवार नहीं माना और रेलवे ट्रेक पार करने लगा। तभी ट्रेन आ गई और पति के सामने उसकी पत्नी और दो बच्चियां मौत के घाट उतर गई।
घटना में रमेश और उनका परिवार चपेट में आया है। घटना अचानक से हुई और रमेश कुछ न समझ पाया उसकी आँखों के सामने उसकी लापरवाही ने उससे उसके परिवार को छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने रमेश की पत्नी और उसकी दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर अचानक से लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई और अपरा तफरी मच गई।
एसपी सिटी पीयूष सिंह भी आए. एसपी के मुताबिक रेलवे ट्रैक का सिग्नल हरा था। घटना स्थल का फाटक बंद था। परिवार ने लापरवाही दिखाई। फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे ट्रेक पार करने की कोशिश की। उनकी लापरवाही ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के हवाले कर दिया। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति सदमे में सिथिल है।