img

Yogi Adtiyanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपने हिंदुत्व स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके बयाना युवाओं में जोश भर देते हैं। वही अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक लेख शेयर करते हुए उसपर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पीएम ने अनुच्छेद 370 को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद एक लेख लिखा। जिसपर योगी ने बयाना देते हुए कहा- मेरी प्रबल इच्छा थी इस कलंक को मिटा सकूँ। जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा कम कर सकूं। 

योगी आदित्यनाथ ने लिखा- मेरी यह भी प्रबल इच्छा थी कि मैं इस कलंक को, लोगों पर हुए इस अन्याय को मिटाने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, उसे जरूर करूं। मैं हमेशा से जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए काम करना चाहता था।

जानें योगी के बयाना पर यूजर्स की प्रतिक्रिया –

एक यूजर लिखता है- सर्वोच्च न्यायालय ने भारत की अखंडता की रक्षा की। आपकी संकल्पना और कड़ी मेहनत का समर्थन पूरा देश करता है। एक अन्य यूजर कहता है -देश के किसी राज्य मे ऐसी व्यवस्था ना हो जो उन्हे देश के अन्य। राज्यो और देश से अलगाव को बढावा देता है।केवल सांस्कृतिक और धार्मिक मसलो पर कुछ रियायते दी जानी चाहिए वह भी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हो तब।