आज गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व सुख-समृद्धि के देवता गणेश जी के पुनर्जन्म की ख़ुशी में मनाया जाता है। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जो भी स्त्री या पुरुष उपवास करता है और घर में बाप्पा की प्रतिमा स्थापित करके उनका आगमन करवाता है। उसके घर से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। बप्पा की विधि पूर्वक पूजा करने वाले की प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है। ज्योतिष के मुताबिक़ गणेश चतुर्थी 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12:39 बजे शुरू हो चुकी है और 19 सितंबर को रात 8:43 बजे समाप्त होगी। वही आज हम आपको कुछ शुभ संदेश बताने वाले हैं जिन्हें आप गणेश चतुर्थी के दिन अपने परिजनों को भेज उनका मन प्रसन्न कर सकते हैं।
पढ़े गणेश चतुर्थी के शुभ संदेश –
बप्पा का आशीर्वाद मिले
हर दुःख से निजात मिले
खुशियां आएं अपार
इस गणेश चतुर्थी यही है कामना बार-बार
गणेश चतुर्थी मुबारक
सुख -समृद्धि बरसे अपार
गणपति बप्पा रहें जीवन भर साथ
Happy Ganesh Chaturthi
ख़ुशी का यह पर्व गणेश चतुर्थी आया
हर तरफ जश्न छाया
बप्पा की कृपा बरसे
देखो आज जमी पर स्वर्ग आया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई।
सुख समृद्धि के देवता का मिले आशीर्वाद
गणपति बप्पा से है यही दुआ
कि जीवन से मिटे प्रत्येक अन्धकार
गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई
खुशियों का दिन आया है
बप्पा को घर लाएंगे
मोदक-लड्डू का भोग लगेगा
खूब धूम मचाएंगे।
Happy Ganesh Chaturthi