img

Indian Railways: भारत में शादी बड़ी विधि-विधान से होती है। बारातियों के बिना मानों बारात में मजा ही नहीं आता। लेकिन कुछ लोगों का विवाह इतनी दूर से होता है कि बस से बारात ले जाना मुश्किल हो जाता है। जिसके चलते लोग बारात में बाराती ही नहीं ले जाते। लेकिन आज हम आपको ट्रेन की एक ऐसी धांसू सुविधा के विषय में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप बारात ट्रेन के माध्यम से ले जा सकेंगे। 

असल में एफटीआर सर्विस की मदद से अब कोई भी ट्रेन का पूरा कोच बुक कर सकता है। रेलवे की यह सुविधा रेलवे डिवीजनों के स्टेशनों से शुरू होती है। रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। ट्रेन का कोच उस स्टेशन से ही परिवर्तित होता है जहाँ से उसे जोड़ा जाता है। रेलवे की कोच बुकिंग आप 6 या 1 माह पूर्व कर सकते हैं। 

एफटीआर सर्विस के मुताबिक़ आप एक साथ अधिकतम 10 कोच की बुकिंग कर सकते हैं। एक कोच के लिए आपको 50 हजार का भुगतान करना होगा। पूरी ट्रेन के लिए कोचो की अधिकतम संख्या 24 है, जिसमें 2 स्लीपर कोच शामिल हैं और ये अनिवार्य हैं। कोच की बुकिंग सात दिन के लिए होगी। अगर आपको अधिक समय लगेगा तो इसके लिए आपको प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रूपये का अधिक भुगतान करना होगा। 

वही अगर आप कोच की बुकिंग कैंसिल करना चाहते हैं तो इसे आप 48 या 24 घंटे पूर्व कैंसिल कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट का 2 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक उन्होंने यह सुविधा एक बड़े परिवार को एकसाथ यात्रा करने या एक राज्य से दूसरे राज्य बारात ले जानें के उद्देश्य से पेश की गई है।