img

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड के मॉडल का क्रेज युवाओं में खूब है। अगर आज के युवाओं से पूंछा जाए कि उनको कौन सी बाइक पसंद है तो उनकी जुंबा पर पहला नाम रॉयल एनफील्ड का ही आता है।  

रॉयल एनफील्ड अपने बेहतरीन मॉडल के लिए जानी जाती है। अब जल्द ही मार्केट में रॉयल एनफील्ड अपना नया मॉडल शॉटगन 650 लॉन्च करने वाली है। 

सूत्रों के मुताबिक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 नए सुपर मीटियर 650 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। शॉटगन 650, सुपर मीटियर 650 की तुलना में 90 mm कम लंबी और 70 mm कम चौड़ी होगी। 

वही अगर हम इसके व्हीलबेस की बात करें तो वह 1,500 मिमी से 35 मिमी कम होकर 1,465 मिमी हो गया है। नई शॉटगन में सुपर मेटियोर के समान 648cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। 

मार्केट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कावासाकी निंजा 650, कावासाकी जेड650आरएस, ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 और होंडा सीबी 650आर को टक्कर देगी। हालांकि अभी इसकी कीमत क्या रहेगी इसपर से पर्दा नहीं हटा है।