WhatsApp हमारे लिए आज के समय में जरुरी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म बन गया है। WhatsApp के माध्यम से लोग अपने ऑफिस के कई काम करते हैं। अगर किसी को कम लोगों के साथ मीटिंग करनी होती है तो लोग WhatsApp के माध्यम से कनेक्ट होते हैं। कई लोग अपनी पर्सनल जानकारी साझा करने के लिय भी WhatsApp का उपयोग करते हैं। ऐसे में सबसे पहला सवाल अगर कोई उठता है तो वह है WhatsApp में हमारी प्राइवेसी को लेकर।
ऐसे में WhatsApp ने अपने उपभोगताओं की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स लॉन्च किये हैं। जो न WhatsApp यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देते हैं बल्कि उनकी प्राइवेसी का भी खूब ध्यान रखते हैं। वही अब वॉट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल की प्राइवेसी के संदर्भ सन्दर्भ में काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही WhatsApp ‘प्रोटेक्ट IP एड्रेस नाम से एक फीचर लॉन्च करने वाला है।
WhatsApp के इस नए फीचर के माध्यम से आप अपने फोन के IP एड्रेस को सेफ रख पाएंगे। काल के माध्यम से लोग आपकी लोकेशन का पता आसानी से लगा लेते थे। लेकिन इस फीचर के माध्यम से वह ऐसा नहीं कर पाएंगे और आपकी हर चीज सेफ रहेगी। हालाकि अगर आप इस फीचर को आन रखते हैं तो इससे आपकी कालिंग क्वालिटी खराब हो सकती है।