Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के मध्य जारी जंग से पूरा देश कांप गया है। फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल के गाजा पट्टी इलाके में प्रवेश कर तबाही मचा दी है। सूत्रों का दावा है हवास इजराइल वासियों को लगातार बंदी बना रहा है। महिला, बुजुर्ग,बड़े,युवा सभी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जिन इजराइल के नागरिकों को बंदी बनाया गया है उनमें से कइयों की मौत हो गई है। दोनों देशों के मध्य जारी विवाद मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा विवाद बन गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
क्या है स्थिति:
दोनों देश एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। हवास का दावा है कि इजराइल की तरफ से जारी आत्मघाती हमले ने आम नागरिकों को मौत के मुँह में धकेल दिया है। तो इजराइल का दावा है कि हवास की क्रूर और आतंकी नीतियों ने शांति भंग की है। वही अब इस मामले में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान आया है। उन्होंने कहा- इजराइल ने गाजा में मिशाइल दागी हैं। जो मौत का कारण बन गई। उनके आत्मघाती हमले से 465 लोगों की मौत हो गई और 2300 से अधिक लोग घायल हैं। मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
हवास के आतंकवादी हमले को ईरान का समर्थन भी प्राप्त है। ईरान बीते दिन यह बयान दे चुका है कि यह हमला इजराइल को करारा जवाब है। इजराइल के हमले से गाजा के लोगों को बड़ा संकट झेलना पड़ रहा है। गाजा इजराइल से बिजली खरीदता है जिसपर इजराइल ने प्रतिबंध लगा दिया है और अब गाजा के 2 लाख से अधिक लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं।