Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। बीते दिन श्री लंका को करारी हार देते हुए टीम इंडिया ने अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की। श्री लंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 357 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लंका की टीम 55 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 302 रनों से मैच जीत लिया। भारत की यह ऐतिहासिक जीत थी। शमी की गेंदबाजी के सम्मुख श्री लंकाई टीम का बल्ला चला नहीं उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम श्री लंका की टीम को धराशायी कर दिया। सिराज ने 3 विकेट, बुमराह और जडेजा को 1-1 लिया।
शमी की गेंदबाजी की हर तरफ सराहना हो रही है। लेकिन कुछ मजहबी लोग शमी की शानदार पारी में हिन्दू-मुस्लिम लेकर आ रहे हैं। वही पाकिस्तान भारत की शानदार जीत हजम नहीं कर पाया तो उसने शमी की गेंदबाजी में पीएम मोदी का नेतृत्व और धर्म खड़ा कर दिया। पकिस्तान के एक नागरिक ने ट्वीट करते हुए लिखा शमी ने पांच विकेट लिए वह सजदा के लिए गए। अचानक से उनको याद आया वह भारत में हैं और उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही है मोदी का नेतृत्व यही है इस्लामोफोबिया।
Proud moment #Shami https://t.co/hWKCAbc5U3
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 2, 2023
यूजर का नाम सैफ है। उसके ट्वीट को पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने री ट्वीट कर प्राउड लिखा है। हालांकि पाकिस्तानी यूजर शमी को लेकर जो दावा कर रहा है वह गलत है। शमी ऐसा कुछ नहीं कर रहे थे। इसे आप वीडियो में देख सकते हैं।