img

POK in India Soon: केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) स्वतः ही भारत में शामिल होगा। बस थोड़े से इन्तजार की आवश्यकता है। राजस्थान में पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के लोग भारत में विलय चाहते हैं इसपर बीजेपी का क्या रुख है तो वह बोले थोड़ा इंतजार कीजिये। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) का विलय भारत में हो जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम चौतरफा विकास कर रहे हैं। हमारे देश में जी 20 का सफल आयोजन हुआ। पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। जो देश भारत को कम आंकते थे आज वह भारत के सामर्थ्य की सराहना कर रहे हैं। 

बता दें कश्मीरी कार्यकर्ता शब्बीर चौधरी के जरिए शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इन दिनों पाकिस्तान-विरोधी जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। पीओके के शहरों, कस्बों और गांवों के निवासी भोजन की कमी, आसमान छूती महंगाई और ज्यादा टैक्स लगाने के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ता शब्बीर चौधरी ने आम जनता की चिंताओं को उठाया है। उन्होंने पूरे क्षेत्र में हो रहे भारी विरोध प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।