img

Terrorist Attack In Pakistan: आतंक का घर कहा जाने वाला पाकिस्तान आतंकी हमलों से परेशान है। पकिस्तान की आवाम का ह्रदय इस वक्त कांप रहा है। क्योंकि बीती रात पाकितान के मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ। मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों ने सीढ़ियों का उपयोग किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकिस्तान के मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर पांच आतंकियों ने हमला किया। बताया जा रहा है दो आतंकियों की मौत हो चुकी है और तीन आतंकी और मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस के मध्य ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है। 

कब किया पाक के मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकियों ने हमला:

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकियों ने उस समय हमला किया जब सभी सैनिक शांत और थोड़ी लापरवाही की स्थिति में थे। आतंकी चार दीवारी को लांघने में असमर्थ थे। घोर अँधेरे में सीढ़ियों का उपयोग कर सभी आतंकी मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाजों को सुन आस-पास के लोग जाग उठे। मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस देखते ही देखते आग का गोला बन गया। हर तरफ से गोली की आवाज और आग की लपटें निकल रही थीं। 

आतंकियों ने मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस में मौजूद तीन लड़ाकू विमानों को आग के हवाले कर दिया। आतंकियों के हमले का जवाब देते हुए पाक के सैनिकों ने त्वरित रूप से पलटवार किया। सैनिकों के बयाना के मुताबिक उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया है और तीन आतंकी उनके घेरे में हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। बता दें तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।