img

आज सुबह खबर आई कि उत्तर कोरिया के शासक जोंग-उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने रूस पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक पुतिन और जोंग-उन की मुलाक़ात रूस के बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तॉक में होगी। जोंग-उन रूस गए हैं इस बात की पुष्टि क्रेमलिन ने की। जोंग-उन की कोरोना काल के बाद यह पहली अंतरास्ट्रीय यात्रा है। अमेरिका ने दावा किया है कि जोंग-उन और पुतिन की मुलाक़ात यूक्रेन युद्ध हेतु हथियार डील के संदर्भ में होगी। उनकी इस मीटिंग के अन्य देश कई अनुमानन संदर्भ निकाल रहे हैं लेकिन अभी तक रूस ने इसपर कोई पक्ष नहीं रखा है। 

जोंग-उन की इसबार की रूस यात्रा काफी अलग है। क्योंकि वह अबकी रूस हवाई यात्रा से नहीं बल्कि ट्रेन की यात्रा करके पहुंचे हैं। लेकिन अब सवाल यह भी उठ रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। क्या यह उनकी रणनीति थी या ट्रेन यात्रा के पीछे कोई अन्य ख़ास वजह है। सूत्रों के मुताबिक़ जोंग-उन की ट्रेन यात्रा उनका डर है। वह हवाई यात्रा से डरते हैं। उनका यह डर खानदानी है उनके दादा-पापा सभी हवाई यात्रा से डरते थे और अब वह भी हवाई यात्रा से डरते हैं। जिसके चलते वह रूस ट्रेन की यात्रा करके पहुंचे। 

कैसी है ट्रेन –

जोंग-उन जिस ट्रेन से सफल करते हैं वह बेहद खास और लग्जरी है। ट्रेन में डाइनिंग से लेकर सभी बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं। ट्रेन पर गोला, बारूद का कोई असर नहीं होता। सुरक्षा का ट्रेन में काफी ध्यान दिया गया है। इस ट्रेन में जोंग-उन या उनके परिवार के सदस्य ही सफर कर सकते हैं।